Punjab:Massive Fire Breaks Out In Furniture House In Amritsar|अमृतसर फर्नीचर शॉप में लगी आग,5 झुलसे

2022-12-09 11

#Punjab #Amritsar #Fire
पंजाब के अमृतसर में एक फर्नीचर शॉप में गुरुवार रात भयानक आग लग गई। आग इस कदर फैली की चंद मिनटों में दो मंजिला बिल्डिंग जमींदोज हो गई। दुकान के अंदर रखे केमिकल में धमाका हुआ। जिसमें दुकान के बाहर-अंदर मौजूद मालिक व पुलिसकर्मी सहित 5 लोग झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना गुरुवार देर रात की है। अमृतसर के छेहर्टा में जेएस फर्नीचर शॉप में अचानक ही आग भड़क गई।